26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मारवाड़ी युवा मंच की वेबसाइट का लोकार्पण

कोलकाता : मारवाड़ी युवा मंच, उत्तर मध्य कोलकाता शाखा के आतिथ्य में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की आगामी राष्ट्रीय सभा के पंजीकरण के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने नयी वेबसाइट का लोकार्पण किया. इस अवसर पर शाखाध्यक्ष विजय भूत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान किया तथा राष्ट्रीय सभा के स्वागताध्यक्ष […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोलकाता : मारवाड़ी युवा मंच, उत्तर मध्य कोलकाता शाखा के आतिथ्य में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की आगामी राष्ट्रीय सभा के पंजीकरण के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने नयी वेबसाइट का लोकार्पण किया. इस अवसर पर शाखाध्यक्ष विजय भूत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान किया तथा राष्ट्रीय सभा के स्वागताध्यक्ष मुकेश खेतान ने सभा के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय आयोजन 8 ,10 जनवरी 2016 को लेक कंट्री क्लब मेंं आयोजित किया जायेगा जिसमें पूरे भारत वर्ष से लगभग 1000 प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंच की कोलकाता क्षेत्र की समस्त शाखा से कुल 50 लोगों की एक टीम भी बनायी गयी है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने अपने वक्त्वय में कोलकाता के सदस्यों के अपनत्व की सराहना करते हुए मंच सदस्यों को मिलकर राष्ट्रीय सभा को सफल बनाने का अाग्रह किया. इस अवसर पर उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद शाल, बलराम सुल्तानिया व अनिल के जाजोदिया ने मंच को स‍ंबोधित किया व नये सदस्यों को जोड़ने पर बल दिया.

समारोह में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मनोज गोयल, संदीप मस्करा, अविनाश सुरेका, दिलीप गोयनका, अनुराधा खेतान, हावड़ा से प्रदीप केडिया, कैलाश तोदी, विष्णु पोद्दार, राजेश पंसारी, अजय अग्रवाल, बड़ाबाजार से राजेश अग्रवाल, राजेश सहल, रिसड़ा से प्रमोद जैन, सुशील भावसिंहका, अनिल डालमिया, अनूप अग्रवाल, आकाश गुप्ता, श्रीगोपाल अग्रवाल, सज्जन बेरीवाल व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels