चुनाव आयुक्त ने हिंसा की बात स्वीकारी
मतदान रद्द करने पर बोलने से किया इनकार पदत्याग की मांग पर दिया धन्यवाद कोलकाता : राज्य चुनाव आयुक्त एस उपाध्याय ने शनिवार को संपन्न चुनाव में हिंसा तथा गड़बड़ी की बात को स्वीकार करते हुए दो नेताओं पर कार्रवाई की भी बात कही. उन्होंने विधाननगर के सात तथा आसनसोल व हावड़ा में कुछ स्थानों […]
मतदान रद्द करने पर बोलने से किया इनकार
पदत्याग की मांग पर दिया धन्यवाद
कोलकाता : राज्य चुनाव आयुक्त एस उपाध्याय ने शनिवार को संपन्न चुनाव में हिंसा तथा गड़बड़ी की बात को स्वीकार करते हुए दो नेताओं पर कार्रवाई की भी बात कही. उन्होंने विधाननगर के सात तथा आसनसोल व हावड़ा में कुछ स्थानों पर गड़बड़ी की बात को स्वीकार किया. विधाननगर के वार्ड नंबर 9,21,25,32,33,38 तथा 41 के अलावा हावड़ा के 61 तथा 62 नंबर वार्ड में गड़बड़ी की शिकायत की बात उन्होंने कही. साथ ही उन्होंने बताया कि आसनसोल के जामुड़िया में पुलिस को गड़बड़ी की वजह से लाठीचार्ज करना पड़ा.
पुन: मतदान की मांग पर उन्होंने कुछ भी कहने में असमर्थता जताते हुए कहा कि पर्यवेक्षकों से लिखित रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद वह उस पर विचार करेंगे. उन्होंने तृणमूल के दो हेवीवेट नेताओं परेश पाल तथा सुजीत बसु के खिलाफ शिकायत मिलने की बात स्वीकार करते हुए उन पर कानूनी कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया. इसके अलावा कई बूथों पर कैमरों के ठीक ढंग से कार्य नहीं करने तथा उसका मुंह दूसरी ओर घुमा देने के आराेपों को भी स्वीकार किया. परंतु लिखित रिपोर्ट नहीं मिलने तक कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
इस अवसर पर माकपा नेता रॉबिन देव, फारवर्ड ब्लॉक के देवव्रत राय, आरएसपी के तपन मित्र तथा समाजवादी पार्टी के श्यामधर पांडेय ने भी श्री उपाध्याय से मिलकर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने की मांग की. इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने भी चुनाव में व्यापक हिंसा का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आमलोगों को मतदान के अधिकार से वंचित किया गया है. इसलिए चुनाव को रद्द कर पुन: मतदान कराया जाय.