राज्यभर में धिक्कार रैली व सभा पांच को
कोलकाता : विधाननगर, आसनसोल निगम तथा हावड़ा व बाली के कुछ वार्डों के मतदान के दौरान धांधली, गड़बड़ी व हिंसा के आरोप और विगत एक अक्तूबर को लालबाजार अभियान के दौरान वामपंथी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में पांच अक्तूबर को पूरे राज्य में वाममोरचा की ओर से धिक्कार रैली व सभा की जायेगी. ये […]
कोलकाता : विधाननगर, आसनसोल निगम तथा हावड़ा व बाली के कुछ वार्डों के मतदान के दौरान धांधली, गड़बड़ी व हिंसा के आरोप और विगत एक अक्तूबर को लालबाजार अभियान के दौरान वामपंथी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में पांच अक्तूबर को पूरे राज्य में वाममोरचा की ओर से धिक्कार रैली व सभा की जायेगी. ये बातें शनिवार को राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कहीं.
उन्होंने कहा कि राज्य के लोकतंत्र पर खतरा बना हुआ है. लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने का प्रयास किया जा रहा है. मतदान के दौरान हिंसा की घटना इसका सबूत है. कथित तौर पर लालबाजार अभियान के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज की घटना से इनकार किया है लेकिन लाठीचार्ज में घायल विश्वनाथ कुंडू की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इसका राज्यव्यापी विरोध जारी रहेगा.
ध्यान रहे कि लालबाजार चलो अभियान महानगरवासियों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करने, वामपंथी नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ दायर किये झूठे मामलों को हटाने, विपक्षी दलों को सभा व रैली करने का अधिकार प्रदान किये जाने की मांग पर किया गया था. अभियान के दौरान बैरिकेड तोड़ने के बाद वामपंथी कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठियां बरसायी गयीं थीं.