बंगाल व भूटान होंगे बिजनेस पार्टनर : सीएम

कोलकाता/ थिंपू. बंगाल व भूटान दोनों ही देश एक-दूसरे के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और आनेवाले समय में बंगाल व भूटान बिजनेस पार्टनर होंगे. ये बातें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भूटान के राजा जिगमे खेसार नामग्येल वांगचुक के साथ बैठक करने के बाद कही. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भूटान के प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 7:00 AM
कोलकाता/ थिंपू. बंगाल व भूटान दोनों ही देश एक-दूसरे के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और आनेवाले समय में बंगाल व भूटान बिजनेस पार्टनर होंगे.
ये बातें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भूटान के राजा जिगमे खेसार नामग्येल वांगचुक के साथ बैठक करने के बाद कही. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भूटान के प्रधानमंत्री के साथ बैठक करने के बाद कहा था कि राज्य सरकार की ओर भूटान को आलू व डोलोमाइट निर्यात किया जायेगा. इसके साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भूटान के राजा के समक्ष उत्तर बंगाल के बाढ़ की समस्याओं को रखा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भूटान की नदियों की वजह से बंगाल में बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है.
भूटान के राजा ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इस संबंध में एक जांच कमेटी का गठन करेंगे, ताकि इससे पता चल सके कि यह एक प्राकृतिक आपदा है या तकनीकी गलती की वजह से ऐसा हो रहा है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उनके साथ कृषि-विपणन, पर्यटन व परिवहन सेक्टर के विकास को लेकर बातचीत की. मुख्यमंत्री ने उनको बताया कि उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के लिए एलटीसी योजना शुरू की है और इसमें भूटान देश को भी शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version