चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में छात्र की मौत
पानागढ़: चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में दो बहनों में से एक की मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों बहनें भूलवश दूसरी दिशा की ट्रेन में चढ़ गई थी. पता चलने पर हड़बड़ाकर ट्रेन से उतरने के लिए कूद गई, जिससे यह हादसा हुआ. घटना बर्दवान के रसूलपुर […]
पानागढ़: चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में दो बहनों में से एक की मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों बहनें भूलवश दूसरी दिशा की ट्रेन में चढ़ गई थी. पता चलने पर हड़बड़ाकर ट्रेन से उतरने के लिए कूद गई, जिससे यह हादसा हुआ. घटना बर्दवान के रसूलपुर स्टेशन पर हुई. मृतका बर्दवान महारानी बालिका विद्यालय में कक्षा छह की छात्र थी.
गंभीर रूप से घायल दूसरी बहन को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती किया गया है. बर्दवान सदर थाना क्षेत्र के कारखाना गली की रहने वाली दो बहनें कुलसूमा खातून (14) तथा बड़ी बहन कासिदा खातून गुरुवार की शाम जमालपुर थाना के बहादुरपुर मामा के घर जाने के लिये घर से निकली.
बर्दवान स्टेशन से उक्त बहनें भूलवश कॉर्ड लाइन की ट्रेन में चढ़ने के बजाए मेन लाइन से होकर जाने वाली ट्रेन में चढ़ गई. रास्ते में उन्हें जब कुछ अटपटा लगा तो उन लोगों ने ट्रेन में यात्रियों से पूछताछ की. तब तक रसूलपुर स्टेशन से ट्रेन खुल चुकी थी. तभी आनन-फानन में दोनो बहनों ने चलती ट्रेन से कूदकर उतरने की कोशिश की. दोनो ही गंभीर रूप से घायल हो गयी. बर्दवान मेडिकल कॉलेज ले जाने पर कुलसूमा को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
