सिलीगुड़ी महकमा परिषद का चुनाव, फिर लहराया ‘लाल’ झंडा

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद पर एकबार फिर ‘लाल’ झंडा लहरा उठा है. सिलीगुड़ी महकमा परिषद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सिलीगुड़ी नगर निगम की तर्ज पर केवल ‘अशोक मॉडल’ ही छाया रहा. चुनाव परिणाम के अनुसार, वाम मोरचा-तृणमूल कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर हुई. इस चुनाव में जहां एकबार फिर वाममोरचा बड़ी ताकत के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 7:29 AM

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद पर एकबार फिर ‘लाल’ झंडा लहरा उठा है. सिलीगुड़ी महकमा परिषद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सिलीगुड़ी नगर निगम की तर्ज पर केवल ‘अशोक मॉडल’ ही छाया रहा.

चुनाव परिणाम के अनुसार, वाम मोरचा-तृणमूल कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर हुई. इस चुनाव में जहां एकबार फिर वाममोरचा बड़ी ताकत के रूप में उभरा है, वहीं तृणमूल कांग्रेस की करारी हार हुई है. दूसरी ओर, कांग्रेस, भाजपा व निर्दलियों का सफाया हो गया. बुधवार को मतदान केंद्रों से जैसे-जैसे उम्मीदवारों के जीत का एलान हो रहा था, वैसे-वैसे वाम खेमे में उत्साह बढ़ता गया और विरोधी हताश दिखायी दिये.

सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड स्थित वाममोरचा के जिला पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन में आज अन्य दिनों के अपेक्षा अधिक चहल-पहल दिखायी दी. वहीं, सेवक मोड़ के पास तृणमूल कांग्रेस जिला पार्टी मुख्यालय विधान भवन में पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा. आज ज्यों-ज्यों दिन चढ़ता गया अनिल विश्वास भवन में नेता,कार्यकता व समर्थकों की तादाद बढ़ती गयी, वहीं शाम ढलते-ढलते विधान भवन पूरी तरह विरान हो गया.

Next Article

Exit mobile version