कांग्रेस और माकपा ने किया वोट का बहिष्कार

कोलकाता. विधाननगर के नौ बूथों पर शुक्रवार को पुनर्मतदान का कांग्रेस और माकपा बहिष्कार करेगी, कांग्रेस नेता तापस मजूमदार ने बताया कि मतदान के दौरान कांग्रेस का प्रतिनिधि बूथ पर मौजूद नहीं रहेगा. उन्होंने तृणमूल पर आरोप लगाते हुए कहा कि गत तीन अक्तूबर को जिस प्रकार से बूथों पर लूटपाट की, ऐसा माकपा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 7:08 AM

कोलकाता. विधाननगर के नौ बूथों पर शुक्रवार को पुनर्मतदान का कांग्रेस और माकपा बहिष्कार करेगी, कांग्रेस नेता तापस मजूमदार ने बताया कि मतदान के दौरान कांग्रेस का प्रतिनिधि बूथ पर मौजूद नहीं रहेगा.

उन्होंने तृणमूल पर आरोप लगाते हुए कहा कि गत तीन अक्तूबर को जिस प्रकार से बूथों पर लूटपाट की, ऐसा माकपा के शासनकाल में भी नहीं हुआ, इस कारण पुनर्मतदान का कांग्रेस बहिष्कार करती है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने सभी 41 वार्ड में लूटपाट मचायी, लेकिन केवल 9 बूथों पर पुनर्मतदान का क्या फायदा.

दूसरी ओर, माकपा ने भी पुनर्मतदान के बहिष्कार का निर्णय किया है, माकपा के पूर्व सांसद नेपाल भट्टाचार्य ने बताया कि चुनाव आयुक्त प्रकरण के जरिये लोगाें का ध्यान भटका कर बेवकूफ बनाना गया है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल अब पूरी तरह से हिंसा की राजनीति पर उतर आयी है, जिसका जवाब समय आने पर यहां की जनता खुद देगी. मतदान के दौरान वाममोरचा का प्रतिनिधि बूथ पर नहीं रहेगा.

Next Article

Exit mobile version