तृणमूल ने खत्म किया धरना
कोलकाता: हावड़ा नगर निगम (बाली) के 16 वार्डों, आसनसोल नगर निगम और विधाननगर नगर निगम में अविलंब मतगणना कराने की मांग पर विगत कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय के समक्ष किये जाने वाला धरना गुरुवार को खत्म हो गया. ऐसा तब हुआ जब राज्य चुनाव आयोग के […]
कोलकाता: हावड़ा नगर निगम (बाली) के 16 वार्डों, आसनसोल नगर निगम और विधाननगर नगर निगम में अविलंब मतगणना कराने की मांग पर विगत कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय के समक्ष किये जाने वाला धरना गुरुवार को खत्म हो गया. ऐसा तब हुआ जब राज्य चुनाव आयोग के अस्थायी आयुक्त अलापन बंद्योपाध्याय ने आगामी 10 अक्तूबर यानी शनिवार को तीनों निगमों पर मतगणना किये जाने की घोषणा की.
धरना खत्म होने की जानकारी देते हुए कोलकाता के मेयर व आला तृणमूल नेता शोभन चटर्जी ने कहा कि पार्टी को कानून और संविधान पर पूरा भरोसा है. आरोप के मुताबिक माकपा समेत विपक्षी दल जनाधार खोने से बौखलाये हुए हैं. यही वजह है कि वे चुनाव की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने में बाधा खड़ी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार संवैधानिक रूप से ही कार्य कर रही है. विरोध के बावजूद पार्टी का जनाधार बढ़ता जा रहा है.
ध्यान रहे कि तीन निगमों के मतदान के दौरान हिंसा व गड़बड़ी को लेकर मिलने वाली शिकायतों के बाद राज्य चुनाव आयोग के पूर्व आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने तीनों निकायों के प्रस्तावित मतगणना की तिथि स्थगित कर दी थी. इसके बाद से ही राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय के समक्ष तृणमूल कांग्रेस धरना पर बैठ गये थे.