25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाबाजारी रोकने के लिए अभियान

कोलकाता: सब्जियों की बढ़ती कीमत पर लगाम कसने के लिए शनिवार को राज्य में महंगाई के बनी टास्क फोर्स व आबकारी विभाग के अधिकारियों ने महानगर के महत्वपूर्ण बाजारों में अभियान चलाया. शनिवार को सुबह से ही आबकारी विभाग के अधिकारी महानगर के उत्तर कोलकाता, मध्य कोलकाता व दक्षिण कोलकाता के प्राय: सभी प्रमुख बाजार […]

कोलकाता: सब्जियों की बढ़ती कीमत पर लगाम कसने के लिए शनिवार को राज्य में महंगाई के बनी टास्क फोर्स व आबकारी विभाग के अधिकारियों ने महानगर के महत्वपूर्ण बाजारों में अभियान चलाया. शनिवार को सुबह से ही आबकारी विभाग के अधिकारी महानगर के उत्तर कोलकाता, मध्य कोलकाता व दक्षिण कोलकाता के प्राय: सभी प्रमुख बाजार पहुंचे और बाजारों में सब्जियों की कीमत का जायजा लिया.

गौरतलब है कि पूजा के समय सब्जियों के व्यापार के जुड़े लोग कालाबाजारी पर उतर जाते हैं और लोगों से मनमाने ढंग से कीमत वसूलते हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सब्जी सहित अन्य जरूरी खाद्य पदार्थो की बढ़ती कीमत के प्रति चिंता व्यक्त की थी.

इसके बाद ही आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को मानिकतला बाजार, श्यामबाजार, कोले मार्केट, उल्टाडांगा, लैंस डाउन मार्केट, खिदिरपुर बाजार, गरियाहाट, इंटाली मार्केट सहित अन्य बाजारों का दौरा किया. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने साफ कर दिया कि फिलहाल बाजार में खाद्य पदार्थो की कीमत में वृद्धि की कोई संभावना नहीं है, इसलिए उन्होंने व्यवसायियों को कीमत पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें