मोदी मैजिक खत्म तृणमूल की है लहर

हुगली : चापदानी के 20 नंबर वार्ड में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बंधोपाध्याय ने कहा कि मोदी मैजिक ख़त्म हो गया है. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की लहर है. शनिवार को नगर पालिका के चुनाव परिणाम आने के बाद यह बात साबित हो गया है. चापदानी नगरपालिका के वाइस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 7:00 AM

हुगली : चापदानी के 20 नंबर वार्ड में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बंधोपाध्याय ने कहा कि मोदी मैजिक ख़त्म हो गया है. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की लहर है. शनिवार को नगर पालिका के चुनाव परिणाम आने के बाद यह बात साबित हो गया है.

चापदानी नगरपालिका के वाइस चेयरमैन विनय कुमार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यालय उद्घाटन के साथ ही 100 गरीब महिलाओं में वस्त्र वितरण किया गया. मौके पर चापदानी के विधायक मुज्ज़फर खान, चापदानी नगर पालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा, उत्तर पाड़ा नगर पालिका के चेयरमैन दिलीप यादव, वरिष्ठ तृणमूल नेता प्रबीर मुख़र्जी, सीआइसी विक्रम गुप्ता, मोहम्मद नसीब, जितेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद तारक सिंह, संतोष तिवारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. मुज्ज़फर खान ने इस मौके पर इस वार्ड में पेयजल के लिए विधयक कोटे से एक पंप बैठने की बात कही. चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने विनय कुमार के कार्यों की प्रशंसा की.

Next Article

Exit mobile version