16 को परिवहन भवन लौट जायेंगे अलापन

कोलकाता : राज्य चुनाव आयुक्त आलापन बनर्जी ने शनिवार को चुनाव आयोग के कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में – ‘ए टास्क हैज बीन कंपलीटेड’ अर्थात दिया गया दायित्व पूरा हुआ कहा. अपने बिलकुल संक्षिप्त उत्तर में उन्होंने सौंपे गये कार्य को पूरा हुआ बताते हुए आगे गजट नोटिफिकेशन एवं अन्य संवैधानिक प्रक्रियाओं के जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 7:05 AM
कोलकाता : राज्य चुनाव आयुक्त आलापन बनर्जी ने शनिवार को चुनाव आयोग के कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में – ‘ए टास्क हैज बीन कंपलीटेड’ अर्थात दिया गया दायित्व पूरा हुआ कहा. अपने बिलकुल संक्षिप्त उत्तर में उन्होंने सौंपे गये कार्य को पूरा हुआ बताते हुए आगे गजट नोटिफिकेशन एवं अन्य संवैधानिक प्रक्रियाओं के जारी रहने की बात बतायी.
आज अपने कक्ष में बिलकुल सामान्य अंदाज में घंटों अनौपचारिक तौर पर उन्होंने मीडियाकर्मियों से काफी देर तक इधर-उधर की बातचीत कर पूरी तरह माहौल को सामान्य बनाये रखा. हाइकोर्ट से लेकर मतदान को लेकर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करते हुए उन्होंने स्वयं को 16 अक्तूबर तक के लिए इस पद पर दी गयी जिम्मेदारी का वहन कर वापस अपने विभाग में चले जाने की बात पर जोर दिया.

Next Article

Exit mobile version