पार्क स्ट्रीट : साली से दुष्कर्म, जीजा गिरफ्तार
कोलकाता. साली से दुष्कर्म करने के आरोप में पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. घटना पार्क स्ट्रीट इलाके के कोलिंग लेन की है. गिरफ्तार 28 वर्षीय आरोपी आॅटो चालक है और मूलत: इएम बाइपास के चौभागा का रहनेवाला है. पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस को पीड़ित परिवार के लोगों ने […]
कोलकाता. साली से दुष्कर्म करने के आरोप में पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. घटना पार्क स्ट्रीट इलाके के कोलिंग लेन की है. गिरफ्तार 28 वर्षीय आरोपी आॅटो चालक है और मूलत: इएम बाइपास के चौभागा का रहनेवाला है.
पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस को पीड़ित परिवार के लोगों ने शिकायत में बताया कि आरोपी युवक का विवाह पार्क स्ट्रीट इलाके के कोलिंग लेन में रहनेवाली एक युवती से हुआ था. विवाह के बाद से वह कोलिंग लेन में रह कर ऑटो चलाता था. रविवार को घर में साली अकेली थी. आरोप है कि इसी का फायदा उठा कर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान पड़ोसियों की नजर पड़ने पर पीड़िता शोर मचाने लगी, जिसके बाद उसे सुरक्षित निकाला गया.
स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद से इलाके के लोग काफी गुस्से में है.