तिवारीपाड़ा में लाखों की चोरी

रानीगंज : महावीर अखाड़ा का फायदा उठाते हुए चोरों ने तिवारीपाड़ा में लाखों की चोरी कर ली. हुआ यूं कि शनिवार रात अखाड़े के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के मकसद से अधिकांश पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. मौके का फायदा उठाकर रानीगंज के अशोक पल्ली के तिवारीपाड़ा स्थित कैटरिंग व्यवसायी संदीप सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2013 3:42 AM

रानीगंज : महावीर अखाड़ा का फायदा उठाते हुए चोरों ने तिवारीपाड़ा में लाखों की चोरी कर ली. हुआ यूं कि शनिवार रात अखाड़े के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के मकसद से अधिकांश पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था.

मौके का फायदा उठाकर रानीगंज के अशोक पल्ली के तिवारीपाड़ा स्थित कैटरिंग व्यवसायी संदीप सिंह के घर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोर नगद सहित लाखों के जेवरात ले उड़े.

दुर्गापूजा के अवसर पर संदीप अपने परिवार के सदस्यों को लेकर गिरजापाड़ा स्थित अपने दूसरे घर गया था. रोज की भांति रात दस बजे दुकान बंद कर वह तिवारीपाड़ा स्थित घर को चेक करने पहुंचा. लेकिन घर की हालत देख कर वह हतप्रभ रह गया. घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था.

घर में रखे नगदी सह आभूषण चोरी कर लिये गये थे. कीमती कपड़े अन्य इलेक्ट्रानिक्स आइटम पर भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया था.

संदीप ने बताया कि चोरों ने घर में प्रवेश कर आलमारी तोड़कर उसमें रखे 10 भरी सोने के गहने, 500 ग्राम चांदी के जेवर तथा 20 हजार रुपए नगदी ले उड़े हैं. रानीगंज थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version