रानीगंज : शनिवार शाम को महावीर व्यायाम समिति के महावीर अखाड़ा में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब अखाड़ा में शामिल कुछ युवकों की गलत हरकत का अखाड़े के अन्य लोगों ने विरोध किया. विरोध किये जाने से खफा युवक अखाड़े में ही बवाल करने लगे.
अखाड़ा समाप्त होने के बाद पुन: युवकों में महावीर व्यायाम समिति कार्यालय में जाकर तोड़फोड़ की. समिति के युवकों के खिलाफ शिकायत करने पर पुलिस ने पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है. कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार हंगामा करने वाले युवक शराब के नशे में थे.