तर्पण के साथ पितृपक्ष खत्म, महिषासुर मर्दिनी के आवाहन के साथ देवी पक्ष शुरू

कोलकाता. सोमवार को राज्य भर में लोगों ने महालया मनाया, जो देवी पक्ष शुरू होने का प्रतीक हैै. इस अवसर पर लाखों लोगों ने दिन की शुरुआत गंगा के घाटों पर अपने पूर्वजों को याद कर की. इस मौके पर सवेरे ऑल इंडिया रेडियो ने पारंपरिक महिषासुर मर्दिनी (भगवती दुर्गा को समर्पित श्लोक और गीतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 8:31 AM

कोलकाता. सोमवार को राज्य भर में लोगों ने महालया मनाया, जो देवी पक्ष शुरू होने का प्रतीक हैै. इस अवसर पर लाखों लोगों ने दिन की शुरुआत गंगा के घाटों पर अपने पूर्वजों को याद कर की. इस मौके पर सवेरे ऑल इंडिया रेडियो ने पारंपरिक महिषासुर मर्दिनी (भगवती दुर्गा को समर्पित श्लोक और गीतों का संकलन) का प्रसारण किया. महिषासुर मर्दिनी का पहली बार 1930 के दशक की शुरुआत में आकाशणावी से प्रसारण किया गया था.

तब से महालया की सुबह में इसका लगातार प्रसारण किया जा रहा है. पितृ पक्ष समाप्त होने के चिह्नित दिन के साथ परिवार के बुर्जुग तर्पण करके अपने पूर्वजों को याद करते हैं. इस अनुष्ठान में गंगा के घाटों और मंदिर परिसरों में अपने पूर्वजों की आत्माओं को जल अर्पित किया जाता है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फेसबुक पर एक पोस्ट के द्वारा सबको शुभकामना दी है.