तृणमूल कांग्रेस की माली हालत ठीक न होने के कारण पश्चिम बंगाल का नकारात्मक प्रचार: ममता

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि राज्य का नकारात्मक प्रचार शायद इस वजह से हो रहा है क्योंकि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की माली हालत खराब है. सीआईआई की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ममता ने कहा, ‘‘सभी मोर्चों पर राज्य की प्रगति के बावजूद इसका नकारात्मक प्रचार होता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 7:46 PM

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि राज्य का नकारात्मक प्रचार शायद इस वजह से हो रहा है क्योंकि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की माली हालत खराब है.

सीआईआई की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ममता ने कहा, ‘‘सभी मोर्चों पर राज्य की प्रगति के बावजूद इसका नकारात्मक प्रचार होता है. शायद यह इस वजह से होता है कि हम सबसे गरीब पार्टी हैं.” ममता ने कहा, ‘‘यह एक लोकतांत्रिक अधिकार है और मैं उसे चुनौती नहीं दे सकती.”
सीआईआई की बैठक में शिरकत करने वाले बडे उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए ममता ने उन्हें आर्थिक पैमानों पर हुई प्रगति से लेकर राज्य में औद्योगिक निवेश में हुए इजाफे के बारे में बताया. राज्य में जमीन की उपलब्धता के मुद्दे पर ममता ने उद्योग जगत को यह समझाने की कोशिश की कि यह कोई समस्या नहीं है. ममता ने कहा कि सेल, डीवीसी और एनटीपीसी जैसी कंपनियां पश्चिम बंगाल में निवेश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश का स्वागत है.

Next Article

Exit mobile version