स्पेशल ट्रेनों का परिचालन स्पेशल तरीके से हो : जीएम
कोलकाता. खास मौकों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करती है, लेकिन देखा जाता है कि अधिकारी रेगुलर ट्रेनों के परिचालन पर ही विशेष ध्यान देते हैं. इसका नतीजा यह होता है कि स्पेशल ट्रेनें घंटों देर से अपने गंतव्य तक पहुंचती हैं. इसकी जानकारी मिलने पर पूर्व रेलवे के […]
कोलकाता. खास मौकों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करती है, लेकिन देखा जाता है कि अधिकारी रेगुलर ट्रेनों के परिचालन पर ही विशेष ध्यान देते हैं. इसका नतीजा यह होता है कि स्पेशल ट्रेनें घंटों देर से अपने गंतव्य तक पहुंचती हैं. इसकी जानकारी मिलने पर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने इसे गंभीरता से लिया है. मंगलवार को पूर्व रेलवे मुख्यालय फेयरली प्लेस में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और मलादा रेल मंडल के प्रबंधक को महाप्रबंधक ने निर्देश दिया कि सभी पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन पर विशेष ध्यान दिया जाये.
रेलगुलर ट्रेनों के लिए इन स्पेशल ट्रेनों को रोका नहीं जाये. इस अवसर पर सभी विभागों के प्रधान मुख्य अधिकारी मौजूद थे. महाप्रबंधक ने सिंगनल और इंजीनियरिंग विभाग के साथ विद्युत विभाग के अधिकारियों को पूजा के दौरान विशेष तौर पर तैनात करने का निर्देश दिया. महाप्रबंधक ने बताया कि पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए पूर्व रेलवे ने न्यू जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार जंक्शन, अजमेर, पुरी, पटना, रक्सौल, हरिद्वार,लोकमान्य तिलक टर्मिनल, आनंद बिहार, रामनगर, गुवाहाटी,डिब्रूगढ़, जम्मूतवी, नौतनवा, कामाख्या तथा इंदौर तक 90 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की है.
पूजा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त आरपीएफ और आरपीएसएफ जवानों के साथ महिला कांस्टेबलों की तैनाती का निर्देश दिया. उन्हें आरपीएफ अधिकारियों को निर्देश दिया कि अत्यधिक भीड़वाले स्टेशनों पर स्कैनर से यात्रियों के लगेज चेक किये जायें और सीसीटीवी कैमरों से स्टेशन परिसर और ट्रेनों की निगरानी की जाये. इस दौरान उन्होंने सभी बड़े स्टेशनों पर लाइटिंग की अतिरिक्त व्यवस्था करने के साथ सभी रनींग स्टॉफ अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द करने का भी निर्देश दिया.