दुकानें बंद रख कर लोगों ने जताया विरोध
घटनास्थल से दो कारतूस, पाइपगन व मोटर बाइक बरामद
मालदा : बदमाशों के बढ़ते आतंक से मालदा जिले का कालियाचक इलाका एक बार फिर दहशत में आ गया है. कालियाचक थाना अंतर्गत गयेशबाड़ी गांव निवासी 52 वर्षीय मंटू शेख नामक एक मूढ़ी व्यवसायी को बदमाशों ने गोली मार दी. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
जानकारी के मुताबिक, कालियाचक के डांगा इलाके में मंटू शेख का मूढ़ी का कारखाना है. सोमवार की रात वह कारखाना बंद कर घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने घटनास्थल से दो कारतूस, एक पाइपगन एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
मंटू शेख पर उनके घर से कुछ ही दूरी पर पीछे से कुछ बदमाशों ने गोली चलायी. पीठ व सिर में गोली लगने की वजह से उनकी वहीं मौत हो गयी. बदमाशों ने उनकी मौत निश्चित करने के लिए धारदार हथियार से भी उन पर कई बार हमला किया. गोलियों की आवाज सुन कर स्थानीय लोगों को आते देख हमलावर फरार हो गये. मृत मंटू शेख के भाई लुत्फर शेख ने शहदाद हुसैन, सायेम शेख एवं फजलेम शेख के विरुद्ध कालियाचक थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने बताया कि दो वर्ष पहले शहदाद ने मंटू शेख से कुछ रुपये कर्ज लिया था जिसकी वजह से दोनों में झमेला भी हुआ था. लेकिन इसके बाद भी शहदाद ने रुपये वापस नहीं किये. इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से सुलह करायी गयी थी. लुत्फर ने कहा कि मंटू की हत्या के पीछे शहदाद का ही हाथ हो सकता है. इस घटना के बाद से इलाके के व्यवसायी व स्थानीय लोग काफी उत्तेजित हैं.
मंगलवार को सुबह से ही इलाके की सभी दुकानें बंद रख कर लोगों ने घटना का विरोध जताया.
मालदा मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष जयंत कुंडू ने बताया कि घटना का विरोध सड़क पर उतर कर जताया गया है. दुर्गा पूजा व मुहर्रम की वजह से किसी बड़े आंदोलन का रुख नहीं किया जा रहा है, लेकिन पूजा के बाद बड़े पैमाने पर इन सभी घटनाओं को लेकर विरोध जताया जायेगा. बदमाशों के आतंक से सिर्फ व्यवसायी नहीं, बल्कि आम स्थानीय लोग भी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन कुछ कर पाने में विफल है. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देकर अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस उन अपराधियों को पकड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है.
मालदा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस इलाके में गयी थी, लेकिन अफराधी फरार होने में सफल रहे. रात में ही मृत व्यवसायी का शव कालियाचक पुलिस थाने में लाया गया एवं मंगलवार की सुबह पोस्टर्माटम के लिए शव को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया.
घटना की प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस भी किसी पुरानी दुश्मनी की ओर इशारा कर रही है. मोदी ने बताया कि पीड़ित के परिवार की ओर से तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया. पुलिस उन तीनों की तलाश कर रही है.