हर हाल में दक्षिणेश्वर में बनेगा स्काई वॉक : मंत्री
कोलकाता : शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए हार हाल में स्काई वॉक का निर्माण किया जायेगा. राज्य सरकार इस योजना से पीछे नहीं हटेगी. इस योजना के क्रियान्वित होने से लाखों दर्शनार्थियों को फायदा होगा, इसलिए दुकानदार कितना भी विरोध करें, राज्य सरकार पर कोई प्रभाव नहीं […]
कोलकाता : शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए हार हाल में स्काई वॉक का निर्माण किया जायेगा. राज्य सरकार इस योजना से पीछे नहीं हटेगी. इस योजना के क्रियान्वित होने से लाखों दर्शनार्थियों को फायदा होगा, इसलिए दुकानदार कितना भी विरोध करें, राज्य सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
उन्होंने दुकानदारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस योजना के तहत दुकान को अस्थायी रूप से हटाया जायेगा. इन सभी के लिए अस्थायी रूप से पुनर्वास की व्यवस्था की जायेगी और फिर योजना का काम पूरा होने पर उन्हें स्थायी दुकानें आवंटित की जायेंगी, इसलिए इसे लेकर हो-हल्ला करने की कोई जरूरत नहीं है.
पूजा में अतिरिक्त बस चलायेगी सरकार
कोलकाता. राज्य के परिवहन विभाग की ओर से पूजा के दौरान अतिरिक्त बसें चलायी जायेंगी, इसके साथ ही पूजा घूमने वाले लोगों की सुविधा के लिए रात भर बस सेवा उपलब्ध रहेगी.
ऐसी ही जानकारी राज्य के परिवहन विभाग की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि परिवहन विभाग द्वारा दो शिफ्ट में बस चालक व कंडक्टरों को ड्यूटी दी जायेगी. पहली बस सुबह पांच बजे से अपराह्न तीन बजे तक और दूसरी तीन बजे से शुरू होगी. इसके अलावा नाइट शिफ्ट के लिए भी बस कंडक्टर व चालक को ड्यूटी पर रखा जायेगा.
