दादरी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण : मोदी
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी खामोशी तोड़ते हुए बुधवार को दादरी हत्याकांड और गुलाम अली के कंसर्ट का विरोध किये जाने को ‘अवांछित और दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया. स्पष्ट किया कि इन घटनाओं से उनकी सरकार का कुछ लेना देना नहीं है. आरोप लगाया कि विपक्ष ‘छद्म धर्मनिरपेक्षता’ और ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहा […]
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी खामोशी तोड़ते हुए बुधवार को दादरी हत्याकांड और गुलाम अली के कंसर्ट का विरोध किये जाने को ‘अवांछित और दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया. स्पष्ट किया कि इन घटनाओं से उनकी सरकार का कुछ लेना देना नहीं है. आरोप लगाया कि विपक्ष ‘छद्म धर्मनिरपेक्षता’ और ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहा है. विपक्ष संप्रदायवाद का हौव्वा खड़ा कर अल्पसंख्यकों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर रहा है.
‘आनंद बाजार पत्रिका’ से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. लेकिन इनसे केंद्र सरकार का क्या संबंध? दादरी में पिछले दिनों गौमांस खाने की अफवाहों पर एक व्यक्ति की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.
वहीं, भाजपा की सहयोगी शिवसेना में गुलाम अली के कसंर्ट का विरोध किया था. हालांकि, प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह पुरजोर अपील करते हुए कहा था कि हिंदुओं और मुसलमानों को एक-दूसरे से नहीं बल्कि गरीबी से लड़ना चाहिए.