हाइटेक वाहनों के साथ तैनात रहेंगे दमकलकर्मी

कोलकाता. इस बार दुर्गापूजा में नये तकनीक के वाहनों के साथ दमकल कर्मी पूजा मंडप में तैनात रहेंगे. खास कर महानगर के सभी बड़े पूजा मंडप में इस तरह के वाहनों की तैनाती रहेगी. गुरुवार को मिर्जा गालिब स्ट्रीट में स्थित दमकल विभाग के मुख्यालय में दमकल मंत्री जावेद खान ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 1:23 AM

कोलकाता. इस बार दुर्गापूजा में नये तकनीक के वाहनों के साथ दमकल कर्मी पूजा मंडप में तैनात रहेंगे. खास कर महानगर के सभी बड़े पूजा मंडप में इस तरह के वाहनों की तैनाती रहेगी. गुरुवार को मिर्जा गालिब स्ट्रीट में स्थित दमकल विभाग के मुख्यालय में दमकल मंत्री जावेद खान ने इसकी जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि दमकल विभाग की तरफ से कई नये तरह के वाहन खरीदे गये है. इसमें अतिरिक्त फायर टेंडर के अलावा 36 मिनी वाटर टैंक, 10 वाटर कैरियर, 10 मिक्स साइज वाटर टेंडर, टोइंग व्हीकल शामिल है. आग लगने वाले घटनास्थलों पर काम करने वाले दमकल कर्मियों के लिए अपग्रेड फायर सूट को भी खरीदा गया है.

शुरूआत में एक सौ नये किस्म के फायर शूट के साथ कर्मियों को मंडप में तैनात करने के बारे में विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी पूजा मंडप के निर्माण के साथ उनमें पुख्ता अग्निशमन व्यवस्था रखने पर विशेष जोर दिया जाता है. मंडप निर्माण में सही तरीके से उनके दिशा निर्देशों का ख्याल रखा जाता है या नहीं, इसकी भी निगरानी रखी जाती है. महानगर के बड़े पूजा मंडप में इस बार दुर्गापूजा में चतुर्थी से ही मंडप में कर्मियों को तैनात कर दिया जायेगा. पंचमी से पूरी तरह से दमकल कर्मी मंडप में अनचाही घटना के मुकाबले के लिए तैनात रहेंगे. इस मौके पर दमकल मंत्री जावेद खान के साथ डीजी (फायर) संजय मुखर्जी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version