पानीहाटी, हाबरा में तृणमूल का बोर्ड
कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा और पानीहाटी नगरपालिका में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस ने बोर्ड गठन किया. पानीहाटी में 46 साल बाद बोर्ड का परिवर्तन हुआ है. नगरपालिका पर काफी समय से माकपा का परचम लहरा रहा था. इस बार तृणमूल ने माकपा से बोर्ड छीन लिया. पानीहाटी नगरपालिका में पानीहाटी के विधायक […]
कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा और पानीहाटी नगरपालिका में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस ने बोर्ड गठन किया. पानीहाटी में 46 साल बाद बोर्ड का परिवर्तन हुआ है.
नगरपालिका पर काफी समय से माकपा का परचम लहरा रहा था. इस बार तृणमूल ने माकपा से बोर्ड छीन लिया. पानीहाटी नगरपालिका में पानीहाटी के विधायक व जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल घोष के भाई सपन घोष को चेयरमैन बनाया गया है. नगरपालिका के कुल 35 सीट में से तृणमूल ने 30 सीट पर विजय हासिल की है. दूसरी ओर हाबरा नगरपालिका पर लगातार दूसरी बार तृणमूल कांग्रेस ने बोर्ड पर कब्जा किया है. सुबीन घोष को मंगलवार को हाबरा का चेयरमैन नियुक्त बनाया गया है.
इधर, सुबह पानीहाटी नगरपालिका के 30 तृणमूल पार्षदों को बैरकपुर के एसडीओ पुर्नेदु माझी ने शपथ दिलाया. कार्यक्रम के दौरान पानीहाटी के विधायक निर्मल घोष सहित तृणमूल के प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे. हालांकि कार्यक्रम में माकपा के पार्षदों ने शपथ समारोह में भाग नहीं लिया.
इस मौके पर नवनिर्वाचित पानीहाटी के चेयरमैन सपन घोष ने बताया कि पानीहाटी अंचल में शुद्ध पेयजल, जलजमाव की समस्या को दूर करने और खराब सड़क मार्ग को ठीक करना उनका पहला लक्ष्य होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के सभी मुद्दे में शामिल सभी समस्याओं को दूर करना पहला लक्ष्य है. दूसरी ओर हाबरा नगरपालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन सुबीन घोष ने बताया कि हाबरा टाउन में जेसोर रोड पर ट्रैफिक जाम को दूर करने के लिए फ्लाई ओवर का निर्माण किया जायेगा, इसके साथ अंचल के विकास पर ध्यान दिया जायेगा.