नवान्न में पानी के लिए हाहाकार

कोलकाता: नये राज्य सचिवालय में प्रवेश करने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भले ही शुभ घड़ी का इंतजार किया हो, लेकिन जब से नवान्न भवन में राज्य सचिवालय का स्थानांतरण हुआ है, तब से सरकारी कर्मचारियों की तो चैन ही लूट गयी है. उन्होंने अपने विभाग में पहुंचने के लिए घंटों लिफ्ट की लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 8:41 AM

कोलकाता: नये राज्य सचिवालय में प्रवेश करने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भले ही शुभ घड़ी का इंतजार किया हो, लेकिन जब से नवान्न भवन में राज्य सचिवालय का स्थानांतरण हुआ है, तब से सरकारी कर्मचारियों की तो चैन ही लूट गयी है.

उन्होंने अपने विभाग में पहुंचने के लिए घंटों लिफ्ट की लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. मंगलवार को नवान्न भवन में नयी समस्या सामने आ गयी. सरकारी कर्मचारियों के लिए वहां पीने के लिए पानी तक नहीं था. वहां दिन भर पानी के लिए हाहाकार मची रही.

स्थिति को बिगड़ते देख वहां पानी के पैकेट मंगाये गये और उसे सरकारी कर्मचारियों में वितरित किया गया. एक ओर वहां पीने के पानी की समस्या थी, तो दूसरी ओर बारिश के पानी ने नवान्न भवन में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों की हालत बिगाड़ दी. निकासी की पाइप फटी होने के कारण बारिश का पानी सीढ़ियों से नीचे उतरा, जिससे 14 मंजिली नये राज्य सचिवालय के प्रत्येक तल्ले पर बारिश का पानी जमा था. लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस पानी को ही साफ करने में जुटे रहे.

गौरतलब है कि नवान्न भवन को जलापूर्ति करने से हावड़ा नगर निगम ने साफ तौर पर मना कर दिया है. ऐसे में नवान्न में लगाये गये पंप के जरिये पानी की व्यवस्था की जा रही है. यहां जलापूर्ति करने के लिए अलग से पंप स्टेशन बनाया गया है. एक और पंपिंग स्टेशन बनाये जाने की योजना है. लेकिन जब तक पंपिंग स्टेशन नहीं बन जाता, तब तक पानी की समस्या बनी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version