एप्स बतायेगा पूजा पंडाल का रास्ता
कोलकाता: आजकल का दौर स्मार्ट हो चुका है और हर किसी के हाथ में आपको स्मार्टफोन दिख जाएगा। ऐसे में दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों के भोग को घर पर कैसे पाया जाए और अपने मनपसंद पंडालों तक आसानी से कैसे पहुंचा जाए इन सबका समाधान आपको आपके स्मार्टफोन पर ही पूजा से जुडी एप्प […]
कोलकाता: आजकल का दौर स्मार्ट हो चुका है और हर किसी के हाथ में आपको स्मार्टफोन दिख जाएगा। ऐसे में दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों के भोग को घर पर कैसे पाया जाए और अपने मनपसंद पंडालों तक आसानी से कैसे पहुंचा जाए इन सबका समाधान आपको आपके स्मार्टफोन पर ही पूजा से जुडी एप्प से मिल जाएगा.
शहर की एक स्टार्टअप उत्सव एप्प द्वारा तैयार की गई स्मार्ट पूजा गाइड 2015 को कोलकाता पुलिस प्रचारित कर रही है. इस एप्प के माध्यम से लोगों को उनकी लोकेशन के हिसाब से पसंदीदा पंडालांे में घूमने में सहायता मिलेगी.
उत्सव एप्प के मुख्य तकनीकी अधिकारी सुमित दास ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘दुर्गा पूजा के इन दस दिनों के लिए कोलकाता पुलिस ने उत्सव एप्प को ले लिया है और यह कोलकाता पुलिस की पूजा गाइड के तौर पर प्रयोग हो रही है. यह हमारे लिए बडी बात है कि कोलकाता पुलिस इस :एप्प: का प्रचार करने के लिए तैयार हो गई।’ एक बार इस एप्प में साइन इन करने के बाद कोई भी पूजा और उसकी लोकेशन का पता कर सकता है. यह गूगल मैप की सहायता से चलती है.