कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने बंगाल सहित देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्र में आकर्षणीय पूजा आयोजकों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. पिछले वर्ष से राज्य सरकार ने यह योजना शुरू की है और इस वर्ष भी विश्व बांग्ला शारद सम्मान देने का फैसला किया है.
इस अभियान के तहत सर्वश्रेष्ठ पूजा आयाेजकों को नॉमिनेट व फिर पुरस्कृत किया जायेगा. बताया जाता है कि विश्व बांग्ला शारद सम्मान सिर्फ कोलकाता या बंगाल से संबंधित नहीं है, बल्कि बंगाल के बाहर अन्य राज्यों और यहां तक की विदेशों के भी पूजा आयोजकों को सम्मानित किया जाता है. पिछले वर्ष न्यूयार्क, लंदन, शिकागो, टोरंटो, सिंगापुर, सिडनी व बहरइन से पूजा आयोजकों ने नॉमिनेशन भरा था.
इसमें चार लंदन से, तीन सिंगापुर व दो ढाका के आयोजकों ने हिस्सा लिया था. इसी प्रकार, बंगाल के बाहर महाराष्ट्र से नवी मुंबई बंगाली एसोसिएशन, नयी दिल्ली से श्रीनिवासपुरी पूजा कमेटी, कलापक्कम से मारुति बिहार पूजा कमेटी, लखनऊ के फैजाबाद से रवींद्र पल्ली पूजा कमेटी,अगरतल्ला से छात्रबंधु क्लब व अन्य राज्यों से पूजा आयोजकों ने हिस्सा लिया था.