दुर्गापूजा पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

कोलकाता :दुर्गापूजा के मद्देनजर कोलकाता पुलिस ने पंचमी से दशमी के बीच जगह-जगह सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है. इसी समय मुहर्रम भी है, जिससे अन्य वर्षों की तुलना मे इस वर्ष दुर्गापूजा के लिए सुरक्षा का प्रबंध करना पुलिस के समक्ष एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. प्रमुख सड़कों पर भीड़ से बचने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 7:19 AM
कोलकाता :दुर्गापूजा के मद्देनजर कोलकाता पुलिस ने पंचमी से दशमी के बीच जगह-जगह सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है. इसी समय मुहर्रम भी है, जिससे अन्य वर्षों की तुलना मे इस वर्ष दुर्गापूजा के लिए सुरक्षा का प्रबंध करना पुलिस के समक्ष एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.
प्रमुख सड़कों पर भीड़ से बचने के उद्देश्य से मुहर्रम के लिए कुछ मार्गों पर वाहनों की आवाजाही की दिशा परिवर्तित कर दी जायेगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चतुर्थी यानी शनिवार से ही महानगर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. सुरक्षा के लिहाज से दुर्गापूजा पर षष्ठी (19 अक्तूबर) से भीड़ का दबाव बढ़ जायेगा.
पुलिस को अधिक भीड़ को नियंत्रित करना होगा. महानगर में लगभग 15,000 पुलिसकर्मियों के अलावा लगभग चार हजार होमगार्ड और लगभग दो हजार वोलेंटियर को तैनात किया गया है.
बड़े पूजा मंडपों और रिहायशी इलाकों में वाच टावर बनाये गये हैं. महानगर के विभिन्न इलाकों में लगाये गये वाच टॉवरों की संख्या लगभग 46 है. इसके अलावा विभिन्न इलाकों में लगभग 770 सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.