अवनी में तीन दिवसीय डांडिया का आयोजन

हावड़ा. दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर नवदीप प्लानरर्स द्वारा तीन दिवसीय डांडिया का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन शिवपुर स्थित अवनी माल में पूजा के तीन दिन सप्तमी, अष्टमी व नवमी को होगा. डांडिया के पहले दिन यानि 20 अक्तूबर को एमटीवी स्पीलिटस विला के कलाकार इश टक्कर एवं एम टीवी रोडिज एक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 9:17 AM

हावड़ा. दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर नवदीप प्लानरर्स द्वारा तीन दिवसीय डांडिया का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन शिवपुर स्थित अवनी माल में पूजा के तीन दिन सप्तमी, अष्टमी व नवमी को होगा. डांडिया के पहले दिन यानि 20 अक्तूबर को एमटीवी स्पीलिटस विला के कलाकार इश टक्कर एवं एम टीवी रोडिज एक्स टू के कलाकार अवनीत सिंह शिरकत करेंगे. 21 को मार्टिना थार्रियन, नबीला खान पहुंचेंगे, जबकि 22 को पार्थ समथान पहुंच रहे हैं.

इसके अलावा तीनों दिन बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. साथ ही बड़ों के लिए मनोरंजक इवेंट का आयोजन किया गया है.

हावड़ा में इस स्तर का इवेंट नवदीप प्लानरर्स द्वारा ही किया जाता रहा है. पिछले वर्ष भी पूजा के दौरान कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. यह जानकारी अंकित दुग्गड़ व दीपक मुंद्रा ने दी. तीन दिनों तक चलने वाली इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नवीन छाजर, मंजिरी बागड़ी, काजल जैन, काजल मुधड़ा, पियुष चोकानी, रिषभ, प्रमोद केडिया, दीपक मुधड़ा, रिषभ दुग्गड़, पंकज सेठिया का अहम योगदान है.

Next Article

Exit mobile version