छठ पूजा को लेकर 26 को बैठक

कोलकाता: इस वर्ष छठपूजा के दौरान कुछ अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम के कारण कोलकाता पुलिस की चिंता बढ़ी हुई है. इसे सुलझाने के इरादे से कोलकाता पुलिस ने छठपूजा के आयोजनकर्ताओं के साथ लालबाजार में शनिवार को बैठक बुलायी है. ... संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र ने बताया कि इस बार छठ पूजा आठ व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 8:34 AM

कोलकाता: इस वर्ष छठपूजा के दौरान कुछ अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम के कारण कोलकाता पुलिस की चिंता बढ़ी हुई है. इसे सुलझाने के इरादे से कोलकाता पुलिस ने छठपूजा के आयोजनकर्ताओं के साथ लालबाजार में शनिवार को बैठक बुलायी है.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र ने बताया कि इस बार छठ पूजा आठ व नौ नवंबर को मनायी जायेगी. इसी दौरान छह नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक इडेन गार्डेन में मैच खेला जाना है. यही नहीं कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का कार्यक्रम भी इसी दौरान है.

तीनों कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है. छठ पूजा के लिए महानगर के विभिन्न इलाकों से बाबूघाट, प्रिंसेप घाट के अलावा आसपास के गंगा घाट पर बड़े वाहनों से श्रद्धालु बाबूघाट आते हैं. लिहाजा उनकी गाड़ियों की पार्किग की जगह व लोगों के आवागमन की जगह बदलने की जरूरत है. इसके लिए छठपूजा के बड़े आयोजनकर्ताओं को लेकर शनिवार दोपहर एक बजे लालबाजार में एक बैठक बुलायी गयी है. इसमें उनसे सुझाव लेकर इसका समाधान निकाला जायेगा.