दिसंबर तक दूर होगी जलापूर्ति समस्या

कोलकाता: दिसंबर तक दमदम लोकसभा क्षेत्र के लोगों की जलापूर्ति व जलनिकासी की समस्या दूर हो जायेगी. राज्य की पूर्व वाम मोरचा सरकार ने जो पिछले 34 वर्षो में नहीं किया है, वह तृणमूल सरकार ने दो वर्षो में पूरा करके दिखाया है. ऐसा ही दावा दमदम लोकसभा क्षेत्र के सांसद सौगत राय ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 8:36 AM

कोलकाता: दिसंबर तक दमदम लोकसभा क्षेत्र के लोगों की जलापूर्ति व जलनिकासी की समस्या दूर हो जायेगी. राज्य की पूर्व वाम मोरचा सरकार ने जो पिछले 34 वर्षो में नहीं किया है, वह तृणमूल सरकार ने दो वर्षो में पूरा करके दिखाया है. ऐसा ही दावा दमदम लोकसभा क्षेत्र के सांसद सौगत राय ने किया.

बुधवार को राइटर्स बिल्डिंग में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सौगत राय ने बताया कि दमदम लोकसभा क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण जलापूर्ति की योजनाओं पर कार्य लगभग पूरी हो चुका है. दिसंबर तक इन तीनों योजनाओं का काम पूरा हो जायेगा. नौ नवंबर को बरानगर में 1.5 मिलियन गैलन की क्षमता वाले जलागार का उदघाटन किया जायेगा. इससे इस क्षेत्र के नौ वार्डो की जलापूर्ति समस्या दूर हो जायेगी.

इस जलागार के निर्माण पर करीब छह करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. इसके अलावा दमदम, उत्तर दमदम व दक्षिण दमदम क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 312 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. इसके अलावा पानीहाटी नगरपालिका क्षेत्र में जलापूर्ति को बेहतर करने के लिए 246 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. यह कार्य भी दिसंबर तक पूरा हो जायेगा. इससे इस क्षेत्र के पांच लाख लोगों की जलापूर्ति की समस्या का समाधान हो जायेगा.

उन्होंने बताया कि बरानगर में निकासी समस्या के समाधान पर 38 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. बागजोला खाल को साफ करने के लिए करीब पांच करोड़ रुपये की योजना बनायी गयी है. उन्होंने आश्वस्त किया कि दिसंबर तक दमदम लोकसभा क्षेत्र में जलापूर्ति व जलनिकासी समस्या का काफी हद तक समाधान हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version