अभिनेता पीयूष की हालत संकटजनक

मेयर पहुंचे अस्पताल में देखने कोलकाता : सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए अभिनेता पीयूष गंगोपाध्याय की हालत अभी भी संकटजनक बनी हुई है. महानगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती पीयूष को डॉक्टरों ने अभी भी उन्हें वेंटिलेशन पर रखा है. अभिनेता का इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि उनकी हालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 3:11 AM
मेयर पहुंचे अस्पताल में देखने
कोलकाता : सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए अभिनेता पीयूष गंगोपाध्याय की हालत अभी भी संकटजनक बनी हुई है. महानगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती पीयूष को डॉक्टरों ने अभी भी उन्हें वेंटिलेशन पर रखा है. अभिनेता का इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि उनकी हालत में गिरावट आयी है. शुक्रवार को डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेशन पर रखा था. उधर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी शनिवार को घायल पीयुष को देखने अस्पताल पहुंचे. श्री चटर्जी ने कहा कि उनकी डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. उनकी डॉक्टरों से बातचीत हुई है.
अस्पताल सूत्रों के अनुसार गुरुवार रात अचानक पीयुष को सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी, जिसके बाद ही उन्हें वेंटिलेशन पर रखने का फैसला लिया गया था. शनिवार को उनका ऑपरेशन किया जाना था, पर उनकी शारीरिक स्थिति ठीक न होने के कारण ऑपरेशन का फैसला रद्द करना पड़ा.
दूसरी तरफ डॉक्टरों का कहना है कि अभिनेता पीयुष के साथ हादसे में घायल हुई नृत्यांगना मालविका सेन की हालत स्थिर बनी हुई है. रविवार को उन्हें अस्पताल से छोड़े दिये जाने की संभावना है.
गौरतलब है कि मंगलवार यानी सप्तमी की रात हावड़ा के कोना एक्सप्रेसवे में अभिनेता पीयुष गंगोपाध्याय की गाड़ी एक अन्य गाड़ी से बुरी तरह टकरा गयी थी. पीयुष के साथ कार में मालविका सेन भी थीं. इस हादसे में घायल पीयुष व मालविका को उसी रात महानगर के वेलव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version