कोलकाता. बऊबाजार थाना अंतर्गत प्रिंसेप स्ट्रीट स्थित बहुमंजिली इमारत के दूसरे तल्ले पर आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना शनिवार की शाम करीब 4.30 बजे घटी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के करीब सात इंजन घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही डीएमजी की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची.
इमारत से सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया. घटनास्थल से लोगों को दूर रखने के लिए इमारत के पास बैरिकेड लगा दिया गया. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार दूसरे तल्ले पर गोदाम था और वहां इलेक्ट्राॅनिक सामान रखे हुए थे. यही वजह है कि आग तेजी से फैलने लगी. दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को जल्द नियंत्रित कर लिया गया और बड़ा हादसा टल गया. हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकल विभाग के अधिकारी प्राथमिक रूप से आग लगने का कारण शार्ट सर्किट मान रहे हैं.