कोलकाता. पिछले 14 दिनों से प्रेसिडेंसी जेल में अनशनरत पूर्व सांसद एवं सारधा चिट फंड घोटाले में आरोपी कुणाल घोष की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें गंभीर अवस्था में जेल प्रशासन ने एसएसकेएम अस्पताल में दाखिल कराया है
जहां चिकित्सकों की एक विशेष टीम उनकी चिकित्सकीय जांच में जुटी है. उल्लेखनीय है कि इस अनशन को समाप्त करने के लिए जेल सुपर ने उनकी मां के हाथों अन्न ग्रहण करने का अनुरोध किया था जो दो वर्षों बाद प्रशासनिक अनुमति पर उनसे मिलने जेल गयी थीं.