महानगर के दो इलाकों में लगी आग
कोलकाता. दुर्गापूजा विसर्जन के अंतिम दिन यानी रविवार को महानगर के दो अलग इलाकों में आग लगने की घटना घटी. बाइपास इलाका स्थित तृणमूल भवन के निकट उत्तर पंचानन ग्राम इलाके के बस्ती इलाके में आग लगने की पहली घटना घटी. घटना अपराह्न करीब तीन बजे घटी. बस्ती इलाका होने की वजह से वहां भगदड़ […]
कोलकाता. दुर्गापूजा विसर्जन के अंतिम दिन यानी रविवार को महानगर के दो अलग इलाकों में आग लगने की घटना घटी. बाइपास इलाका स्थित तृणमूल भवन के निकट उत्तर पंचानन ग्राम इलाके के बस्ती इलाके में आग लगने की पहली घटना घटी. घटना अपराह्न करीब तीन बजे घटी. बस्ती इलाका होने की वजह से वहां भगदड़ का माहौल मच गया.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग के करीब नौ इंजन घटनास्थल पर पहुंचे. बांस व लकड़ियों का घर होने की वजह से आग तेजी से फैलने लगा. पुलिस की मदद से बस्ती के लोगों को घटनास्थल से दूर हटा दिया गया हालांकि आग बुझाने में स्थानीय युवक भी मदद कर रहे थे.
करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग नियंत्रित कर ली गयी. सूत्रों के अनुसार अग्निकांड में करीब आठ झोपड़ियां जलकर खाक हो गयी. घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. सूत्रों के अनुसार प्राथमिक रूप से आग लगने का कारण गैस सिलेंडर लीक होना बताया जा रहा है.
दूसरी आग की घटना बेनियापुकुर थाना इलाका सैयद अमीर अली एवेन्यू में घटी. यहां अपराह्न करीब 3.25 बजे एक रेस्तरां में आग लग गयी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के करीब तीन इंजन घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही डीएमजी की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल के निकट पुलिस ने बैरिकेड लगा दिया ताकि लोग वहां से दूर रहें. आसपास अन्य दुकानें भी थीं और आग फैलने का खतरा बरकरार था लेकिन दमकल कर्मियों की तत्परता की वजह से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग नियंत्रित कर ली गयी.