सीधी बात कहने का हूं आदी : वीके सिंह

कोलकाता: हरियाणा में दलित हत्या के संबंध में मीडिया में अपनी विवादित टिप्पणी पर कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए विदेशी व प्रवासी भारतीय कार्य राज्यमंत्री तथा सांख्यिकी व कार्यक्रम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जनरल वीके सिंह ने कहा कि घुमा फिरा कर बोलने से फैसले गलत हो जाते हैं. अपनी आत्मकथा ‘साहस एवं संकल्प’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 1:13 AM

कोलकाता: हरियाणा में दलित हत्या के संबंध में मीडिया में अपनी विवादित टिप्पणी पर कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए विदेशी व प्रवासी भारतीय कार्य राज्यमंत्री तथा सांख्यिकी व कार्यक्रम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जनरल वीके सिंह ने कहा कि घुमा फिरा कर बोलने से फैसले गलत हो जाते हैं.

अपनी आत्मकथा ‘साहस एवं संकल्प’ के लोकार्पण समारोह में राजभवन पहुंचे जनरल वीके सिंह ने पूर्व की एक घटना का हवाला देते हुए कहा कि कैसे उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि हमेशा सीधी बात कहना वह पसंद करते हैं. बातों को घुमा फिरा कर कहने से उन पर आधारित निर्णय गलत हो सकते हैं.

हालांकि मौके पर जब पत्रकारों ने उनके विवादित बयानों के संबंध में सवाल किया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार किया. उल्लेखनीय है कि जनरल वीके सिंह के राजभवन पहुंचने के बाद वाम दलों की ओर से उनके विरोध में राजभवन के सामने नारेबाजी भी की गयी. प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version