पांच को सीएम व चीनी प्रतिनिधिमंडल की बैठक
कोलकाता. चीन का एक प्रतिनिधिमंडल पांच नवंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेगा. इसमें चीन के वरिष्ठ मंत्री व प्रतिनिधि रहेंगे. मुलाकात के दौरान बंगाल में चीन के निवेश की संभावनाओं पर चर्चा होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के आरंभ में राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने चीन का […]
कोलकाता. चीन का एक प्रतिनिधिमंडल पांच नवंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेगा. इसमें चीन के वरिष्ठ मंत्री व प्रतिनिधि रहेंगे.
मुलाकात के दौरान बंगाल में चीन के निवेश की संभावनाओं पर चर्चा होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के आरंभ में राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने चीन का दौरा किया था तथा राज्य में मूलभूत सुविधाओं के विकास व बिजली की स्थिति पर प्रकाश डाला था.
किसी भी उद्योग को लगाने के लिए बिजली और मूलभूत सुविधाएं जरूरी हैं. जनवरी 2016 में होनेवाले बंगाल बिजनेस सम्मिट में भी चीन के हिस्सा लेने की संभावना है.