29 अक्तूबर को टैक्सी बंद!

कोलकाता: एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के आह्वान पर टैक्सी चालक 29 अक्तूबर को टैक्सी बंद कर सड़क पर उतरेंगे. इसके मद्देनजर उस दिन टैक्सी सेवा ठप होने की संभावना है. टैक्सी संगठनों ने पुलिसिया जुल्म व टैक्सी चालकों पर किये गये मामले को वापस लेने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 1:14 AM

कोलकाता: एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के आह्वान पर टैक्सी चालक 29 अक्तूबर को टैक्सी बंद कर सड़क पर उतरेंगे. इसके मद्देनजर उस दिन टैक्सी सेवा ठप होने की संभावना है. टैक्सी संगठनों ने पुलिसिया जुल्म व टैक्सी चालकों पर किये गये मामले को वापस लेने की मांग पर 29 अक्तूबर को लालबाजार अभियान का आह्वान किया है. इस दिन दोपहर 12 बजे सुबोध मल्लिक स्क्वायर से जुलूस निकलेगा. इस जुलूस में बड़ी संख्या में टैक्सी चालक शामिल होंगे.

अभियान को सफल बनाने के लिए रविवार को कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव के नेतृत्व में एटक कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में अभियान को सफल बनाने के लिए अवनीश शर्मा, अरुप मंडल, मुकेश तिवारी व एकराम खान की चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. बैठक में कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना व सहित अन्य जिलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इसमें मुख्य रूप से अवनीश शर्मा, प्रदीप पाठक, संजय सिंह, अरूप मंडल, शंकर यादव व मुनेश्वर वर्मा उपस्थित थे.

बैठक के बाद श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इसके पहले कोलकाता पुलिस आयुक्त को पत्र लिख कर टैक्सी चालकों की समस्या के समाधान के लिए हस्तक्षेप करने की आह्वान किया गया था. परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय के साथ बैठक भी की गयी थी. उन्होंने आश्वासन भी दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है और न ही उन लोगों की मांगें ही मानी गयी है.
उन्होंने कहा कि हालांकि टैक्सी चालकों पर रिफ्यूजल का मामला घटा है, लेकिन अब पुलिस टैक्सी सीज कर ले रही है और टैक्सी चालकों को लालबाजार बुला कर बताया जा रहा है कि उन पर कई मामले हैं.

उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान भी पुलिस द्वारा टैक्सी चालकों को परेशान करने की कई घटनाएं हुईं, लेकिन वे लोग परिवहन सचिव के आश्वासन के कारण आंदोलन नहीं कर रहे थे, लेकिन अब आंदोलन के सिवा उन लोगों के पास कोई विकल्प नहीं बचा है. उन्होंने टैक्सी चालकों से आह्वान किया कि वे 29 अक्तूबर को टैक्सी बंद कर लालबाजार अभियान में शामिल हों, क्योंकि आंदोलन के सिवा अब कोई विकल्प नहीं बचा है. वे लोग लगातार टैक्सी चालकों के हित में आंदोलन करते रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version