बेतिया से मुक्त करायी गयीं बारानगर की किशोरियां
बेतिया/कोलकाता: लौरिया के जमुनिया गांव से गुरुवार को मुक्त करायी गयी आधा दर्जन किशोरियों को शुक्रवार को काउंसेलिंग के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के बारानगर थाने की पुलिस टीम ने बारानगर क्षेत्र के विश्वजीत चक्रवर्ती की पुत्री, प्रेम सोई की पुत्री एवं नारायण दास की पुत्री […]
बेतिया/कोलकाता: लौरिया के जमुनिया गांव से गुरुवार को मुक्त करायी गयी आधा दर्जन किशोरियों को शुक्रवार को काउंसेलिंग के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया.
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के बारानगर थाने की पुलिस टीम ने बारानगर क्षेत्र के विश्वजीत चक्रवर्ती की पुत्री, प्रेम सोई की पुत्री एवं नारायण दास की पुत्री के अपहरण व गुमशुदा होने की प्राथमिकी के बाद उसे खोजने लौरिया आयी थी. गुरुवार को बारानगर के एसआइ जहीर खान ने लौरिया पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में छापेमारी की थी.
जहां से उन तीन किशोरियों के अलावा तीन अन्य किशोरियों को भी मुक्त कराया गया. लौरिया पुलिस ने शुक्रवार को सभी छह किशोरियों को जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया. जहां जिला बाल कल्याण समिति के सदस्यों एवं जिला प्रोवेशन पदाधिकारी राज आनंद ने सभी किशोरियों की काउंसेलिंग की.
काउंसेलिंग में किशोरियों ने आरोप लगाया कि उन्हें बहला फुसला कर बंगाल से लाया गया था और लौरिया के जमुनिया में राजेश यादव, नरेश यादव एवं कृष्णा यादव के आर्केस्ट्रा में काम कराया जा रहा था. काउंसेलिंग के बाद चार सदस्यीय न्यायपीठ के पदाधिकारी प्रदीप पाठक, संजय कुमार पांडेय, विकास पांडेय एवं संजय कुमार ने संज्ञान लेते हुए सभी किशोरियों को पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया. बंगाल पुलिस सभी किशोरियों को अपने साथ ले गयी. बारानगर थाना के एसआइ जहीर खान के अनुसार वहां के न्यायालय में किशोरियों का बयान दर्ज कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया जायेगा.