मारुति सुजुकी ने बलेनो हैचबैक की लांचिंग की

काेलकाता. हैचबैक यानी बिना डिंक्की वाली कारों के बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखने के लिए मारुती सुजूकी इंडिया (एमएसआई) ने आज बाजार में बलेनो हैचबैक पेश की जिसके विभिन्न संस्करणों की कीमत बंगाल में 5.23.912 रुपए से 7.05.757 लाख रुपए के बीच है. मारूति सुतुकी मार्केटिंग उपाध्यक्ष संजीव हांडा ने इस अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 1:25 AM

काेलकाता. हैचबैक यानी बिना डिंक्की वाली कारों के बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखने के लिए मारुती सुजूकी इंडिया (एमएसआई) ने आज बाजार में बलेनो हैचबैक पेश की जिसके विभिन्न संस्करणों की कीमत बंगाल में 5.23.912 रुपए से 7.05.757 लाख रुपए के बीच है. मारूति सुतुकी मार्केटिंग उपाध्यक्ष संजीव हांडा ने इस अवसर पर यहां संवाददाताओं से कहा कि बलेनो वास्तविक रूप से वैश्विक माडल है.

यह न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में हमारे ग्राहकों को संतुष्ट करेगा. उन्होंने कहा कि इस मॉडल में डिजाइन की बारीकी और प्रौद्योगिकी की खूबियां शामिल की गयी है.उन्होंने बताया कि यह वाहन कंपनी के मानेसर (हरियाणा) संयंत्र में विनिर्मित किया जाएगा.बताया जा रहा है कि मारूति और इसके भागीदारों ने इस माडल के विकास पर 1060 करोड़ रुपए का निवेश किया है.

एस क्रास के बाद नेक्सा बांड शोरम का यह दूसरा माडल है. इसमें मनोरंजन के लिए एपल का कारप्ले लगा है. एपल की इस प्रणाली वाली यह देश की पहली कार है. पेट्रोल संस्करण की बलेनों का औसत 21.4 किलो मीटर प्रति लीटर तथा डीजल संस्करण का 27.39 किलो मीटर प्रति लीटर है। नई बलेनों का पेट्रोल के अलग-अलग संस्करण 5.23.912-7.05.757 लाख रुपए तथा डीजल संस्करण 6.44.108 लाख से 8.44.319 लाख रुपए के बीच के हैं। इसी तरह पेट्रोल इंजन वाला आटोमैटिक संस्करण 6.76 लाख रुपए का जिसमें सपाट बदलने वाला ट्रांसमिशन (सीबीटी) लगा है।

Next Article

Exit mobile version