माओवाद प्रभावित जिले से सबूज साथी योजना शुरू करेंगी सीएम

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘ सबूज साथी ‘ को माआेवाद प्रभावित क्षेत्र से शुरू करना चाहती हैं. इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा गरीब व मेधावी छात्रों को साइकिल दी जायेगी. गाैरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जगधात्री पूजा के पहले इस योजना को शुरू करना चाहती हैं और इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 1:29 AM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘ सबूज साथी ‘ को माआेवाद प्रभावित क्षेत्र से शुरू करना चाहती हैं. इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा गरीब व मेधावी छात्रों को साइकिल दी जायेगी. गाैरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जगधात्री पूजा के पहले इस योजना को शुरू करना चाहती हैं और इस योजना की शुरुआत वह माओेवाद प्रभावित जिला पुरुलिया के बंदवान से करना चाहती हैं.

पाइलट प्रोजेक्ट के तहत यहां से सबूज साथी योजना को शुरू किया जायेगा और फिर इसे पूरे राज्य में लागू किया जायेगा. पहले, राज्य सरकार द्वारा सिर्फ अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित छात्रों को ही साइकिल दिया जाता रहा है, लेकिन अब राज्य सरकार ने सभी छात्रों को साइकिल देने की योजना बनायी है.

गौरतलब है कि राज्य के जंगलमहल क्षेत्र के जिलों में विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर वहां के दौरे पर जा रही हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 28 अक्तूबर से तीन दिवसीय दौरे पर माओवाद प्रभावित दाे जिले पश्चिम मेदिनीपुर व बांकुड़ा जायेंगी. राज्य सचिवालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगी. मुख्यमंत्री के साथ राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्रा सहित अन्य अधिकारी भी उनके साथ जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version