ट्रेन से गिर कर महिला कांस्टेबल घायल

कोलकाता. ड्यूटी के दौरान ट्रेन से गिरकर एक महिला कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गयी. गंभीर हालत में महिला को बीआर सिंह अस्पताल में भरती कराया गया है. उसका नाम शताब्दी पाल (22) है. उसका बीआर सिंह रेलवे अस्पताल में इलाज चल रहा है.हावड़ा मंडल की महिला वाहिनी में नियुक्त महिला कांस्टेबल की ड्यूटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:26 AM

कोलकाता. ड्यूटी के दौरान ट्रेन से गिरकर एक महिला कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गयी. गंभीर हालत में महिला को बीआर सिंह अस्पताल में भरती कराया गया है. उसका नाम शताब्दी पाल (22) है. उसका बीआर सिंह रेलवे अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हावड़ा मंडल की महिला वाहिनी में नियुक्त महिला कांस्टेबल की ड्यूटी सोमवार को हावड़ा-बैंडेल लोकल ट्रेन की महिला बोगी में स्कॉर्ड पार्टी में थी. घटना उस वक्त घटी जब लोकल ट्रेन चंदननगर स्टेशन में प्रवेश कर रही थी.

इसी दौरान महिला कॉस्टेबल ट्रेन से उतर रही थी. उसी समय महिला का पैर ट्रेन से फिसल गया और महिला सिर के बल गिर पड़ी. सिर के बल गिरने से महिला सिपाही के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगी. स्टेशन पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे तुरंत पास के अस्पताल में भरती कराया. कॉस्टेबल की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद सियालदह स्थित बीआर सिंह रेलवे अस्पताल में रेफर कर दिया.

आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना महिला के गलत दिशा में उतरने के कारण हुई. रेलवे के अधिकारियों का कहना था कि हावड़ा से जो ट्रेन इस रूट पर चलती है उसमें हावड़ा-वन के आरपीएफ स्कॉर्ट पार्टी की ड्यूटी लगती है और चंदननगर स्टेशन पर ड्यूटी समाप्त होती है.

Next Article

Exit mobile version