14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिटफंड घोटाला: सीबीआइ ने कसा शिकंजा, एमपीएस के तीन निदेशक गिरफ्तार

कोलकाता: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने सारधा और रोजवैली के बाद अब एक और बड़ी चिटफंड कंपनी एमपीएस ग्रीनरी पर शिकंजा कस दिया है. मंगलवार को जांच एजेंसी ने एमपीएस ग्रीनरी डेवलपमेंट लिमिटेड के तीन निदेशकों शांतनु चौधरी, प्रदीप चंदा और मधुसूदन अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. कंपनी पर निवेशकों से अवैध तरीके से तीन […]

कोलकाता: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने सारधा और रोजवैली के बाद अब एक और बड़ी चिटफंड कंपनी एमपीएस ग्रीनरी पर शिकंजा कस दिया है. मंगलवार को जांच एजेंसी ने एमपीएस ग्रीनरी डेवलपमेंट लिमिटेड के तीन निदेशकों शांतनु चौधरी, प्रदीप चंदा और मधुसूदन अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. कंपनी पर निवेशकों से अवैध तरीके से तीन हजार करोड़ रुपये जुटाने का आरोप है.

सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को तीनों निदेशकों को पूछताछ के लिए सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ दफ्तर में बुलाया गया था. वहां दिनभर हुई पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सीबीआइ ने शांतनु चौधरी, प्रदीप चंदा और मधूसुदन अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को बुधवार को विधाननगर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया जायेगा.

सीबीआइ सूत्र बताते हैं कि एमपीएस ग्रीनरी ने राज्य के विभिन्न जिलों में ब्रांच खोल कर लोगों से तीन हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि वसूली. सीबीआइ ने कंपनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर हाल में इसके कई ठिकानों पर छापेमारी कर कई जरूरी कागजात व दस्तावेज जब्त किये थे. पुख्ता सुबूत मिलने पर तीन निदेशकों को पूछताछ के लिए सीबीआइ दफ्तर बुलाया गया था. वहां सवालों के सही जवाब नहीं देने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. कंपनी के कुछ अधिकारी फरार बताये गये हैं. इनकी तलाश की जा रही है. कंपनी का मालिक पीएन मन्ना पहले ही िगरफ्तार हो चुका है. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है.

गौरतलब है िक सुप्रीम कोर्ट के 9 मई 2014 के निर्देश पर सीबीआइ सारधा और रोजवैली समेत कई अन्य चिटफंड कंपनियों के मामलों की जांच कर रही है. जांच एजेंसी ने एमपीएस ग्रीनरी डेवलपमेंट लिमिटेड का मामला भी हाथ में िलया है. सीबीआइ ने कंपनी के संस्थापक पीएन मन्ना और अन्य के खिलाफ िवभिन्न धाराओं में केस दर्ज िकया है. कंपनी पर विभिन्न निवेश योजनाओं के नाम पर लोगों को ठगने का आरोप है. जांच में यह सामने आया कि कंपनी के निदेशकों शांतनु चौधरी, प्रदीप चंदा और मधूसुदन अधिकारी ने पीएन मन्ना से साठगांठ कर आपराधिक साजिश रची. उन्होंने निवेशकों से झूठे वादे कर बड़ी राशि जुटायी.

सारधा: जेल में गायक सदानंद गोगोई से पूछताछ
सीबीआइ टीम ने मंगलवार को सारधा घोटाले के आरोपी असम के गायक सदानंद गोगोई से प्रेसिडेंसी जेल में पूछताछ की. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को सारधा समूह के मालिक सुदीप्त सेन के वकील से पूछताछ के बाद गोगोई से जानकारी लेने की जरूरत पड़ी थी. मंगलवार को गायक गोगोई से सीबीआइ ने जेल में तीन घंटे तक पूछताछ की. जांच एजेंसी को उससे कुछ अहम जानकारी मिली है. गौरतलब है कि सारधा मामले में अहम सुबूत हाथ लगने के बाद सीबीआइ ने गायक को गिरफ्तार किया था. तब से वह अलीपुर के प्रेसिडेंसी जेल में बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें