एक करोड़ का चेक बाउंस
कोलकाता: 5,600 करोड़ रुपये के भुगतान संकट में फंसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसईएल) पर कोलकाता की एसआर भालोटिया एंड कंपनी के पास 40 करोड़ रुपये बकाया है. कंपनी द्वारा जारी एक करोड़ रुपये का चेक बाउंस हो गया है. एक्सचेंज ने एसआर भालोटिया को 15 दिन के अंदर भुगतान करने को कहा है. एक्सचेंज ने […]
कोलकाता: 5,600 करोड़ रुपये के भुगतान संकट में फंसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसईएल) पर कोलकाता की एसआर भालोटिया एंड कंपनी के पास 40 करोड़ रुपये बकाया है. कंपनी द्वारा जारी एक करोड़ रुपये का चेक बाउंस हो गया है. एक्सचेंज ने एसआर भालोटिया को 15 दिन के अंदर भुगतान करने को कहा है. एक्सचेंज ने कंपनी को चेक बाउंस होने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है.
एसआर भालोटिया एंड कंपनी का एनएसइएल के साथ एक करार हुआ था, जिसमें एक्सचेंज को 40.3 करोड़ रुपये की चीनी डिलीवर करना था. एक्सचेंज ने तकरीबन 22 कंपनियों से शुगर उठा कर एसआर भालोटिया को दे दिया. एवज में कंपनी ने एक्सचेंज को अग्रिम में एक करोड़ रुपये का चेक (चेक नं 325806 दिनांक 19 सितंबर, 2013) दिया, जो बाउंस हो गया. एनएसईएल ने इस धोखाधड़ी के लिए कंपनी पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए नोटिस भेजा है.
नोटिस में एक्सचेंज ने एसआर भालोटिया को 15 दिन के अंदर डिमांड ड्राफ्ट से सभी राशि भुगतान करने को कहा है. वरना निगोशिएबल इंस्ट्रमेंट एक्ट 1881 की धारा 138 से 142 के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी. एनएसईएल का एक बड़ा डिफाल्टर मोहन इंडिया के जय श्रीवास्तव ने एनएसईएल से फंड उठाया था और 35 करोड़ रुपये एसआर भालोटिया को 24 प्रतिशत सालाना ब्याज से कर्ज दिया था. एनएसईएल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है.