कोलकाता. बहुचर्चित सारधा घोटाले की चार्जशीट दिसंबर में सीबीआइ अदालत में पेश कर सकती है. चार्जशीट पेश करने से पहले इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से फिर से पूछताछ शुरू किये जाने की खबर है, जिससे उनके पहले के बयान और बाद के बयान में कोई फर्क नहीं पड़ सके. सीबीआइ इस मामले की जांच पूरी कर चार्जशीट पेश करने से पहले अपनी जांच को दोहरा लेना चाह रही है.
जानकार बताते हैं कि सारधा मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ के अधिकारी कर रहे हैं, लिहाजा चार्जशीट में कुछ भी विसंगति पाये जाने पर अदालत में उनकी किरकिरी हो सकती है.
इसके कारण जांच के सभी पहलुओं को फिर से खंगाला जा रहा है. जेल में जाकर सीबीआइ के जांच अधिकारी फिर से गिरफ्तार आरोपियों का बयान ले रहे हैं. सीबीआइ ने इस मामले में राज्य व राज्य के बाहर के कई हेवीवेट लोगों को गिरफ्तार किया है. चार्जशीट पेश होने के बाद वे बचने के रास्ते ढूंढ़ेंगे. इसके कारण सीबीअाइ ऐसा कोई रास्ता नहीं छोड़ना चाहती है, जिससे आरोपियों को उसका फायदा मिल सके.