????? ?? ?????? ?? ??? ????? ??????? ??????? ????? ????

डेंगू की रोकथाम के लिए रोजना रिपोर्ट एकत्रित करेगा निगमकोलकाता. राज्य भर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर कोलकाता नगर निगम ने भी सतर्कता बढ़ा दी है. निगम का स्वास्थ्य विभाग अब शहर के सभी लैब से रोजना रक्त परीक्षण की रिपोर्ट एकत्रित करेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक मॉर्निंग डाटा कलेक्शन सिस्टम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 7:39 PM

डेंगू की रोकथाम के लिए रोजना रिपोर्ट एकत्रित करेगा निगमकोलकाता. राज्य भर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर कोलकाता नगर निगम ने भी सतर्कता बढ़ा दी है. निगम का स्वास्थ्य विभाग अब शहर के सभी लैब से रोजना रक्त परीक्षण की रिपोर्ट एकत्रित करेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक मॉर्निंग डाटा कलेक्शन सिस्टम आरंभ करने का फैसला लिया है. इसके तहत निगम के प्रत्येक बोरो में एक-एक व्यक्ति को यह जिम्मेदारी सौंपी जायेगी कि प्रत्येक दिन सबेरे अपने बोरो के अंतर्गत पड़ने वाले इलाके में स्थित सभी सरकारी व प्राइवेट लैब में सबेरे जाकर यह पता लगायेगा कि वह कितने लोगों के रक्त का परीक्षण हुआ है आैर परीक्षण की रिपोर्ट क्या है. रक्त परीक्षण की संख्या आैर रिपोर्ट को वह अपने संबंधित बोरो दफ्तर में जमा करेगा. जिसे बोरो प्रशासन अपने वेबसाइट पर अपलोड कर देगा, फिर उसकी एक-एक कॉपी स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य एवं रैपिड एक्शन फोर्स को भेज दिया जायेगा. डेंगू का पता लगते ही मरीज के घर को चिंहित किया जायेगा आैर उस मरीज के घर क100 मीटर इलाके में धूंए का छि़ड़काव किया जायेगा, ताकि मच्छरों का खात्मा किया जा सके. निगम का दावा है कि इस वर्ष शहर में डेंगू आैर मलेरिया से एक भी मौत नहीं हुई है. इस वर्ष एक जनवरी से 27 अक्तूबर तक शहर में 600 लोग डेंगू से ग्रस्त हुए हैं, जबकि मलेरिया से 1500 लोग बीमार पड़े.

Next Article

Exit mobile version