????? ??? ????? ???? ?? ????? ???? ????
हादसे में खड़दह थाने की महिला एसआई घायल कोलकाता. क्रेन से ट्रक हटाने के दौरान उसके चपेट में आने से गुरुवार को एक महिला एसआई घायल हो गयी. उसका नाम गीता मल्लिक बताया गया है. बताया जाता है कि कल्याणी एक्सप्रेस वे पर दोपेड़िया इलाके में गुरुवार को रास्ते के किनारे एक ट्रक पलट गया […]
हादसे में खड़दह थाने की महिला एसआई घायल कोलकाता. क्रेन से ट्रक हटाने के दौरान उसके चपेट में आने से गुरुवार को एक महिला एसआई घायल हो गयी. उसका नाम गीता मल्लिक बताया गया है. बताया जाता है कि कल्याणी एक्सप्रेस वे पर दोपेड़िया इलाके में गुरुवार को रास्ते के किनारे एक ट्रक पलट गया था, उसे क्रेन से हटाने का प्रयास किया जा रहा था. क्रेन से हटाने के दौरान अचानक उसकी रस्सी फिसल जानेे से ट्रक के चपेट में आने से महिला एसआई को चोट लग गयी. उसे गंभीर अवस्था में बैरकपुर के में बीएमआरसी अस्तपाल में भरती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.