हावड़ा : निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर वृद्ध से ठग लिये 58 लाख
एक वृद्ध से लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने बागुईहाटी से दो शातिरों को गिरफ्तार किया है.
संवाददाता, हावड़ा एक वृद्ध से लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने बागुईहाटी से दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम जय हेला और सौरव बोहानिया हैं. सौरव चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) अंतिम वर्ष का छात्र है. पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच लाख नकदी भी बरामद की है. इन्होंने बोटेनिकल गार्डेन थाना अंतर्गत आंदुल रोड निवासी मोहम्मद उमर खालिद नामक वृद्ध को अपना शिकार बनाया था. यह जानकारी शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में एसीपी मौमिता ने दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 19 चेकबुक, नौ मोबाइल, विभिन्न कंपनियों की मुहरें, नेमप्लेट सहित अन्य सामान भी बरामद किये गये हैं. इन्हें हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, मोहम्मद उमर खालिद ने 20 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि टेलीग्राम के माध्यम से उन्हें निवेश करने का प्रलोभन दिया गया. फोन करने वाले युवक ने कहा कि निवेश करने पर उन्हें 10 फीसदी अधिक राशि मिलेगी. उक्त युवक की बातों में आकर उन्होंने 58,50,000 रुपये निवेश कर दिये. कुछ दिनों बाद उन्हें महसूस हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गये हैं. उधर, शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और बागुईहाटी से दो आरोपियों को दबोच लिया. 9875561737 पर कॉल कर दें ठगी की जानकारी : एसीपी एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि इस रैकेट में उनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं. एसीपी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति ठगी का शिकार होता है, तो वह पुलिस को जानकारी देने में देर न करे. ऐसे मामलों में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं. पीड़ित 98755-61737 पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दे सकता है. पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है