?? ????? ??? ??? ????? ?? ?? ????
दो महिला चिट फंड एजेंट के घर हमला-जमाकर्ताओं पर तोड़ फोड़ एवं बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का आरोपहल्दिया. गुरुवार की सुबह भगवानपुर के एक चिटफंड कंपनी की दो एजेंटों पर जमाकर्ताओं ने हमला किया. जिससे इलाके में उत्तेजना का माहौल बना हुआ है. हालांकि इस घटना को लेकर थाने में आरोपियों के खिलाफ […]
दो महिला चिट फंड एजेंट के घर हमला-जमाकर्ताओं पर तोड़ फोड़ एवं बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का आरोपहल्दिया. गुरुवार की सुबह भगवानपुर के एक चिटफंड कंपनी की दो एजेंटों पर जमाकर्ताओं ने हमला किया. जिससे इलाके में उत्तेजना का माहौल बना हुआ है. हालांकि इस घटना को लेकर थाने में आरोपियों के खिलाफ कोई भी आरोप दर्ज नहीं किया गया है. वहीं इन महिला एजेंटों ने अपनी सुरक्षा का हवाला देते हुए अभियोग दायर नहीं करने की बात बतायी है. उन्होंने कहा कि उत्तेजना शांत होने के बाद वे इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दायर करेंगी. यह घटना भगवानपुर उत्तर कोटवार ग्राम की है. इसी गांव की उषा दास तथा अल्पना दास टावर ग्रुप नामक चिटफंड कंपनी की एजेंट थी. इनके माध्यम से इलाके के कई लोगों ने लाखों रूपये का निवेश इस कंपनी में किया था. उषा दास के पति असीम दास ने बताया कि रूपये वापस नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने उनके घर पर हमला कर तोड़ फोड़ की है. इसके अलावा इन लोगों ने उनकी ग्यारह कक्षा में पढ़ने वाली लड़की के साथ अश्लील हरकत भी की है. इन लोगों के भय से उनका परिवार गांव छोड़ने पर मजबुर है. वहीं उषा दास ने बताया कि टावर ग्रुप के बंद होने के बाद उन्होंने अपने निवेशकों के सभी कागजात कोलकाता के अलीपुर स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय में जमा कराया है. लेकिन निवेशक राज्य सरकार के भरोसे बैठने की बजाय मारपीट कर पैसों की वसूली का प्रयास कर रहे हैं. इन लोगों ने प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है.