कोलकाता. टीटागढ़ एंपायर जूट मिल के एक नंबर गोदाम में गुरुवार सुबह भयावह आग लगने से कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी. टीटागढ़ के तालपुकुर बीटी रोड के किनारे स्थित मिल में आग सुबह 10 बजे एक नंबर गोदाम में लगी. ड्यूटी आवर्स के दौरान गोदाम से निकल रहे धुंआ और आग की लपटों को देख कर मिल के कर्मचारियों ने घटना की सूचना दमकल को दी. सूचना पाकर दमकल के छह इंजन मौके पर पहुंच गयी. धुंआ और आग की उठ रहीं लपटों को देखकर आसपास के लोगों में खलबली मच गयी. गोदाम में भारी मात्रा में पाट सामग्री मौजूद होने के वजह से आग तेजी से चारों ओर फैल गया.
दमकल के इंजन ने चार घंटे के प्रयास के बाद आग को अपराह्न दो बजे काबू में किया. इस दौरान टीटागढ़ थाना की पुलिस ने इलाके को घेर कर रखा. सूचना मिलने पर टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन प्रशांत चौधरी भी वहां पहुंच गये. उन्होंने मिल के इंट्री गेट पर मौजूद गोदाम में आग लगने की घटना पर हैरानी जतायी. उन्होंने कहा कि गोदाम घर में घटना के समय अंधकार था, वहां कोई मशीन भी नहीं थी, फिर वहां कैसे आग लगी, उन्हें भी पता नहीं है.
उन्होंने बताया दमकल के समय पर पहुंच जाने के वजह से भारी नुकसान को रोका जा सका. प्राथमिक जांच के बाद दमकल कमचार्रियों ने बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से आशंका जतायी है. गोदाम के नजदीक कई अन्य पाटघर में आग फैलने से रोकने के लिए दमकल कर्मियों ने युद्ध स्तर पर लग कर आग बुझाने का प्रयास किया. आग से किसी के घायल होने की खबर से इनकार किया गया है. आग से लाखों रूपये का पाट सामाग्री जलने की आशंका जतायी गयी है.