पुलिस को टैक्सी चालकों का अल्टीमेटम
कोलकाता. टैक्सी चालकों ने गुरुवार को लालबाजार अभियान में हिस्सा िलया और चेतावनी दी कि 30 नवंबर तक पुलिस जुल्म की उनकी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह एक दिसंबर को 48 घंटे की हड़ताल पर चले जायेंगे. एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी ने लालबाजार अभियान […]
कोलकाता. टैक्सी चालकों ने गुरुवार को लालबाजार अभियान में हिस्सा िलया और चेतावनी दी कि 30 नवंबर तक पुलिस जुल्म की उनकी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह एक दिसंबर को 48 घंटे की हड़ताल पर चले जायेंगे. एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी ने लालबाजार अभियान का एलान िकया था. दोनों संगठनों ने एक िदसंबर से 48 घंटे की हड़ताल की चेतावनी दी है.
गुरुवार को टैक्सियां खड़ी कर सुबोध मल्लिक स्क्वायर से निकले जुलूस में बड़ी संख्या में टैक्सी चालकों ने शिरकत की. जुलूस को पुलिस ने फीयर्स लेन के पास रोक दिया. वहां टैक्सी चालक पुिलस का एक बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ गये.
बाद में कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव के नेतृत्व में आठ सदस्यीय प्रतिनिधिदल ने िवशेष अतिरिक्त पुिलस आयुक्त राजीव मिश्रा को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिदल में एकराम खान, भुनेश्वर वर्मा, मोहम्मद मुश्ताक, मोहम्मद अख्तर, शंकर यादव, अौरंगजेब खान व दिनेश साव शामिल रहे. श्री श्रीवास्तव ने बताया िक पुलिस जुल्म को लेकर परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय से हस्तक्षेप की मांग की गयी थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है. मजबूर होकर हमें लालबाजार अभियान का आयोजन करना पड़ा. िवशेष अतिरिक्त पुिलस आयुक्त राजीव मिश्रा ने कहा कि टैक्सी संगठन के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की थी. उन्हें ज्ञापन दिया है. पुलिस उनकी मांगों पर विचार कर रही है.