मगराहाट : हथियारों का जखीरा मिला, 5 गिरफ्तार

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के मगराहाट से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. शुक्रवार को एक बिल्डर की दुकान से भारी संख्या में हथियार बरामद िकये गये. इसमें बम, देशी पिस्तौल के साथ करीब 500 कारतूस शािमल हैं. विधानसभा चुनाव से पहले इन हथियारों को बरामदगी बड़ी सफलता मानी जा रही है. इस घटना से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 2:31 AM

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के मगराहाट से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. शुक्रवार को एक बिल्डर की दुकान से भारी संख्या में हथियार बरामद िकये गये. इसमें बम, देशी पिस्तौल के साथ करीब 500 कारतूस शािमल हैं.

विधानसभा चुनाव से पहले इन हथियारों को बरामदगी बड़ी सफलता मानी जा रही है. इस घटना से इलाके में दहशत है. बिल्डर का नाम अमीरूल मुंशी है. मामले में उसके साथ बापी सेठ नामक एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया है. अन्य गिरफ्तार होनेवालों में कुख्यात अली हसन, खालेक मल्लिक, रफीक लालू व आमिर हुसैन शामिल हैं. हथियारों में जिंदा बम के साथ-साथ 500 कारतूस, सात लांग रेंज सेमी राइफल, दर्जनों वन शाॅटर व नाइन एमएम िपस्तौल शामिल हैं, िजनका इस्तेमाल आमतौर पर माफिया व गैंगस्टर ही करते हैं.

वाम शासन के समय से ही इन इलाकों में हथियारों का भय दिखा कर हिंसा की वारदातें होती थी.
शोभन चटर्जी, दक्षिण 24 परगना के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version